लखनऊ। यूपी विधानसभा सत्र को लेकर आज बैठक होगी. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. 12:30 विधानसभा सत्र के संचालन के संबंध में सर्वदलीय बैठक होगी. यह बैठक विधानसभा के विधान भवन में होगी. इसके अलावा सीएम प्रबुद्ध सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे. वहीं आज गीता प्रेस भी जाएंगे. वह शाम 5 बजे यहां आयोजित गीता जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे.
सीएम योगी आज गोरखपुर के पहले सिक्सलेन फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे. चार परियोजनाओं की देंगे सौगात. सीएम सुबह जनता दर्शन में फरियादियों से मुलाकात करेंगे. सीएम योगी गोरखपुर में रात्रि विश्राम करेंगे. 9.30 बजे सप्ताह समारोह वर्ष 2022 का शुभारंभ करेंगे. 12.30 बजे शीतकालीन सत्र संचालन को लेकर बैठक करेंगे. 3 बजे कबड्डी कार्यक्रम के समापन में शामिल होंगे.
बता दें कि CM योगी आदित्यनाथ तीन दिनों के दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं. इस हफ्ते उनका गोरखपुर का यह तीसरा दौरा है, लेकिन आज का दिन गोरखपुर के लिए बेहद खास होने वाला है. क्योंकि आज यानी रविवार को CM योगी 429.49 करोड़ रुपए की लागत से टीपीनगर से पैडलेगंज तक बनने वाले फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे