केंद्रीय राज्य मंत्री एवं लखनऊ मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर के भतीजे ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घर के अंदर फंदे पर 45 वर्षीय नंद किशोर का शव लटका मिला. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस आत्महत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है.

राजधानी के दुबग्गा के बेगरिया इलाके में नंदकिशोर ने बुधवार को अपने घर के कमरे में आत्महत्या कर ली. नंद किशोर के भाई ने सबसे पहले उनका शव कमरे में फंदे से लटकता देखा. बेटे विशाल ने बताया कि पिता कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे.
प्रभारी निरीक्षक सुखवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि नंद किशोर केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के भतीजे हैं. वह रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े थे. पुलिस आत्महत्या से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी के यूपी में अपराधियों की खैर नहीं, अब तक एनकाउंटर में मारे गए 168 बदमाश
केंद्रीय राज्यमंत्री से जुड़ा मामला होने के चलते पुलिस घटनास्थल वाले कमरे की बारीकी से जांच कर रही है. जांच के दौरान किसी को वहां जाने की इजाजत नहीं दी गई. कमरे में सुसाइड नोट को लेकर पुलिस अभी कुछ नहीं बता रही है. वहीं घटना के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर और भाजपा के नेता मौके पर पहुंच गए हैं. स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर मौजूद है.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine