मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब ने डेंगू व संचारी रोगों, साफ-सफाई के दृष्टिगत आज मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती रिया केजरीवाल के साथ विकासखण्ड बख्शी का तालाब के ग्राम-सोनवा में फॉगिंग, साफ-सफाई और एंटी लार्वा छिड़काव को लेकर औचक निरीक्षण किया।
डेंगू व अन्य संचारी रोगों पर पूर्णतः नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक न्याय पंचायत में फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाना सुनिश्चित करें। सरकारी स्कूलों के परिसर में प्राथमिकता के आधार पर फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाए।
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन स्थानों पर वाटर लॉगिंग की समस्याएं है वहां पर अच्छे से फागिंग और साफ-सफाई गुणवत्तापूर्ण रूप से करायी जाये। उन्होंने ग्राम प्रधान से जानकारी प्राप्त की साफ सफाई का अभियान आपके द्वारा चलाया जा रहा है और कूड़ा निस्तारण हेतु किस पद्धति का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम सभा का भ्रमण कर साफ-सफाई का जायजा लिया।
मंडलायुक्त ने आशा बहू/सम्बंधित अधिकारियों से संवाद करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी फागिंग और एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाए। संबंधित अधिकारी पंपलेट व हैडविल घर-घर पहुंचाएं और जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सभी गलियों में फॉगिंग कराया जाये, कोई भी गलिया छुटे न।
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने निर्देश देते हुए कहा नालो के सफाई करने के उपरांत नालों में एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाना भी सुनश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि घरांे के गमलों, बाल्टी, फ्रिज के ट्रे आदि में पानी न जमा होने दे। डेंगू से पीड़ित होने पर घबराने की आवश्यकता नहीं है, पानी, नारियल पानी की अधिक मात्रा में प्रयोग करें, साफ सफाई को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करते हुए अभियान चलाया जाये।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा जल जीवन मिशन के द्वारा कराए जा रहे पानी टंकी के निर्माण कार्य का मौके पर जाकर जायजा लिया और संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जो भी निर्माण कार्य हो रहा है उसका समय-समय पर निरीक्षण भी करते रहे उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्माण कार्य का समय पूर्ण एवं निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें जाने के निर्देश दिये।