उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन के द्वारा आठ दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आरंभ

लखनऊ मुख्यालय के अंतर्गत 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन के द्वारा दिनांक 10 नवंबर 2022 से 17 नवंबर 2022 तक आर्मी मेडिकल कोर, कैंट लखनऊ लखनऊ में आठ दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दीपक कुमार के नेतृत्व में आरंभ हुआ I जिसमें लखनऊ मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्कूल कॉलेज की लगभग 500 बालिका कैडेट्स प्रतिभाग कर रही हैं I

इस शिविर के दौरान कैडेट्स के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से सैन्य शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास,आपदा प्रबंधन, नेतृत्व, जीवन कौशल आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा I

शिविर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी जिससे कि इन युवा कैडेट्स में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास हो सकेI

इसके अतिरिक्त स्थानीय प्रशासन के सहयोग से भी विभिन्न समसामयिक विषयों के संबंध में प्रशिक्षित करने का प्रयास किया जाएगा I

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...