टी20 वर्ल्ड कप में बीते दिन भारत के सामने इंग्लैंड था, और ऐसे में पूरे देश को उम्मीद थी कि टीम इंडिया फाइल्स में पहुंच जाएगी और पाकिस्तान को मात देगी। लेकिन ऐसा न हो सका, इंग्लैंड से टीम इंडिया को मात मिली और टी20 वर्ल्ड कप का इस बार का सफर खत्म हो गया। इस हार के बाद से टीम इंडिया को लेकर अलग अलग तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में अभिनेता व क्रिटिक केआरके ने भी एक ट्वीट किया और बीसीसीआई को सलाह दी है।
केआरके का ट्वीट
अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर विवादों में रहने वाले केआरके ने टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैड से भारत की हार के बाद एक बीसीसीआई के लिए ट्वीट किया और लिखा, ‘अगर बीसीसीआई एक अच्छी टी20 टीम बनानी चाहती है तो हार्दिक पांड्या को कैप्टन बनाओ और विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत और अश्विन को तुरंत टीम से बाहर करो।’ अपने ट्वीट में केआरके ने जय शाह को टैग किया है।
इंग्लैंड से मिली भारत को शिकस्त
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का प्रदर्शन पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप से बेहतर रहा। इसमें कोई दो राय नहीं है, क्योंकि इस बार टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट से करारी हार ने भारतीय फैंस के दिल और दिमाग में उस दिन की यादें ताजा कर दी, जब टीम को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से ऐसी ही शर्मनाक हार मिली थी।
यह भी पढ़ें: इमरान मसूद ने अखिलेश पर लगाया आजम खां का करियर बर्बाद करने का आरोप, यादवों को लेकर कही ये बात
केआरके को हुई थी जेल
बता दें कि कुछ वक्त पहले केआरके को जेल हुई थी। दरअसल केआरके ने 2020 में ऋषि कपूर, इरफान खान और अक्षय कुमार पर विवादित ट्वीट किया था। इस मामले में उन्हें एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके अलावा 2019 में एक केस में भी उनकी गिरफ्तारी हुई थी। केआरके की फिटनेस ट्रेनर ने उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। फिलहाल दोनों ही मामलों में उन्हें जमानत मिल गई है।