बिहार के चुनावी समर के बीच राजनीतिक दिग्गजों के बीच वाकयुद्ध में तेजी आ गई है। सूबे के कई दिग्गज नेता एक दूसरे पर वार-प्रतिवर करते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक वाकयुद्ध सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच में भी देखने को मिल रहा है। दरअसल, तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश द्वारा खुद को अनुभवहीन बताए जाने का जवाब दिया है।

दरअसल, तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से चुनाव जीतने पर पहली कैबिनेट बैठक में ही 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था। हालांकि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के इस बयान को अनुभवहीनता करार दिया। बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करने के बाद अब तेजस्वी ने नीतीश के इस बयान पर पलटवार किया है।
अपने इस पलटवार में तेजस्वी ने कहा कि हम ठेठ बिहारी हैं, जो कहते हैं, वह करते हैं। आप देख लीजिए पिछले विधानसभा में हम लोगों ने ये कहा था कि राजद को जितनी भी सीटें आए लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे और आप देखिए राजद को अधिक सीटें आने के बावजूद हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के अपने वादे को पूरा किया। उसी प्रकार अगर हम लोगों ने एक बार कह दिया है कि अगर सरकार बनी तो 10 लाख नौजवानों को रोज़गार देंगे तो इस फ़ैसले को असली जामा पहनाया जाएगा और हम इसे पूरा कर रहेंगे।
खुद को अनुभवहीन कहे जाने पर तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार जी उम्र में बड़े हैं। हम उनका आदर और सम्मान करते हैं लेकिन बिहार के मुख्य मंत्री रहते हुए वो पूरी तरह से फ़्लॉप रहे हैं। ये सवाल जो लोग अब उठा रहे हैं ये कौन लोग हैं? जब हम उप मुख्य मंत्री बने तो किसकी सरकर में बने थे? तेजस्वी ने कहा कि ये सवाल तब क्यों नहीं उठाया गया था कि अनुभवहीन हैं?
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine