गुलाम नबी आजाद अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरूआत करने के लिए जम्मू पहुंच गए हैं। सुबह 10.45 बजे के करीब वह जम्मू के एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां नेताओं व उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। आजाद गांधीनगर स्थित सीधा निवास स्थान पर गए हैं जहां कुछ समय विश्राम करने के उपरांत वह रैली स्थल के लिए रवाना हो जाएंगे।
जम्मू के सतवारी स्थित एयरपोर्ट पर गुलाम आजाद रविवार सुबह 10.45 बजे के करीब पहुंचे। तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंच रहे गुलाम नबी आजाद के भव्य स्वागत के लिए नेता और समर्थक पिछले चार दिनों से रैलीस्थल को सफल बनाने के लिए जीजान से जुटे हैं। जम्मू एयरपोर्ट से लेकर रैली स्थल पर गुलाम नबी आजाद के स्वागत के लिए बैनर भी लगाए गए हैं। हालांकि शनिवार रात से जम्मू में वर्षा जारी है लेकिन बावजूद इसके आजाद के समर्थक रैली को सफल बनाने के लिए पूरी एड़ी चोटी का जोर लगा बैठे हैं। जम्मू पहुंचते ही आजाद सबसे पहले गांधीनगर स्थित अपने निवास पर गए हैं जहां वह कुछ समय विश्राम करने के उपरांत रैली स्थल के लिए रवाना होंगे।
रैली स्थल में 15 हजार के करीब लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।आजाद के समर्थन में अब तक प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे चुके हैं।कांग्रेस के पूर्व विधायक अशोक शर्मा ने भी पार्टी को अलविदा कहते हुए आजाद को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। युवा कांग्रेस नेता विशाल चोपड़ा भी पार्टी को छोड़ कर आजाद का समर्थन करने का एलान किया। कांग्रेस के मढ़ और सतवारी ब्लाक से दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी को छोड़ दिया।
चूंकि अगले वर्ष प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने की संभावना है ऐसे में आजाद द्वारा बनाई जाने वाली नई पार्टी कश्मीर केंद्रित राजनीतिक दलों को कड़ी चुनौती दे सकती है। आजाद पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं और उन्हें राजनीति का बहुत लंबा अनुभव भी है।
नीतीश कुमार के PM बनने के सपनों पर ममता बनर्जी फेरेंगी पानी! 2024 में ‘एकला चलो’ की राह पर TMC
इसी बीच आजाद के करीबी नेताओं का मानना है कि आज दोपहर को सैनिक कालोनी में गुलाम नबी आजाद की होने वाली रैली केवल शक्ति प्रदर्शन तक ही सीमित रहेगी। आजाद कुछ दिनों के उपरांत ही नई पार्टी की घोषणा करेंगे।