माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिये 15 अक्टूबर से कई सुविधाएं बहाल की जा रही हैं, 15 अक्टूबर से माता वैष्णो देवी के लिये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी
जम्मू। नवरात्र के मौके पर माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर आई है। सात महीने के बाद वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए 15 अक्टूबर से हर तरह की सुविधाएं बहाल की जा रही हैं। घोड़ा, पिट्ठू और पालकी की सेवा भी शुरू होगी। इसके साथ ही राज्य प्रशासन के आदेश के मुताबिक प्रति दिन सात हजार श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति भी होगी। श्रद्धालुओं के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम शुरू किया गया है। पिट्ठू और पालकी सेवाओं को भी शुरू करने का फैसला किया गया है। टट्टू, पिट्टू और पालकी सर्विस 15 अक्तूबर से कटरा और माता के भवन के बीच शुरु होगी। टट्टू, पिट्टू और पालकी सर्विस में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।
श्राइन बोर्ड प्रशासन के मुताबिक यात्रा मार्ग पर भोजनालयों में फलाहार का इंतजाम भी होगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। दूसरी ओर पूरे नवरात्र भवन परिसर में शतचंडी महायज्ञ भी चलेगा। श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर, बैटरी कार, केबल कार की सेवा तो बहाल थी ही अब घोड़े, पिट्ठू और पालकी की सुविधाएं भी श्रद्धालुओं को मिलेंगी। ज्ञात रहे कि 18 मार्च को कोरोना महामारी के कारण वैष्णो देवी यात्रा एकाएक स्थगित कर दी गई थी। उसके बाद से घोड़ा, पिट्ठू और पालकी वाले मजदूरों के समक्ष आर्थिक तंगी की नौबत आ गई थी। कोरोना की वजह से पिछले 7 महीनों से माता वैष्णो देवी का दरबार बंद है। लेकिन अनलॉक 5 में और 17 अक्टूबर से शुरु हो रहे नवरात्र को देखते हुए रोजाना स्थानिय सात हजार यात्रियों को अब माता के दर्शन की अनुमति दे गई है।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी
भारतीय रेल ने नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलाई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 15 अक्टूबर से फिर से शुरू करने का फैसला किया है। वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ये ट्रेन सुबह छह बजे चलेगी। श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पर ये ट्रेन दोपहर दो बजे पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन श्री मात वैष्णो देवी कटरा से दोपहर तीन बजे चलेगी। रात 11 बजे ये ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।