दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मोहम्मद यासीन को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुरानी दिल्ली के दिल्ली-6 से गिरफ्तार यासीन लश्कर-ए-तैयबा और अल बदर जैसे आतंकी संगठनों को फंडिंग करने के लिए हवाला आतंक के एजेंट के तौर पर काम करता था।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आतंकी को सुरक्षा एजेंसियो की मदद से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि भारत में हवाला का धन दक्षिण अफ्रीका से सूरत और मुंबई के रास्ते भेजा जा रहा है। वह हवाला नेटवर्क में दिल्ली का काम देखता था और दिल्ली से यह रकम विभिन्न कोरियर के माध्यम से जम्म-कश्मीर भेजी जाती थी।
आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि उसने 17 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के एक आतंकी अब्दुल हमीद मीर को लगभग 10 लाख रुपये दिए थे, जिससे वह राज्य में आतंकी गतिविधियों को संचालित कर सके।
श्रीकांत त्यागी विवाद में योगी सरकार को करना पड़ेगा कुछ ‘त्याग’, जाति पर भड़की आग
इस संबंध में जम्मू बस स्टेशन थाना पुलिस ने 18 अगस्त एफआईआर दर्ज करते हुए पुंछ निवासी अब्दुल हामिद मीर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लगभग 10 लाख रुपये बरामद हुए थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine