नोएडा में भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी के वायरल वीडियो के बाद यह विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा सांसद महेश शर्मा ने इस मामले को लेकर यूपी के गृह सचिव अवनीश अवस्थी को फोन करके मांग की है कि कैसे नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी के गुंडे घुस आए, इसका जवाब दिया जाए। महेश शर्मा ने जब अवनीश अवस्थी को फोन किया तो वह काफी गुस्से में नजर आ रहे थे। महेश शर्मा ने कहा कि आप कमिश्नर से पूछिए कि कैसे 15 गुंडे सोसाइटी के भीतर घुस गए। यह ठीक नहीं है, मैं यहां पर हूं, भाजपा के जिलाध्यक्ष भी यहां हैं, मुझे यह कहते हुए शर्म आ रही है कि उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार है।

मीडिया के सामने अवनीश अवस्थी को फोन करने के बाद महेश शर्मा ने भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। महेश शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमे वह कहते हैं, मुझे शर्मिंदगी महसूस हो रही है यह कहते हुए कि हमारी सरकार है, पता करिए कि कैसे 15 लड़के कैसे सोसाइटी में आए। इससे बड़ी शर्म की बात नहीं हो सकती है। इससे पहले श्रीकांत त्यागी का वीडियो सामने आया था, जिसमे देखा जा सकता है कि श्रीकांत त्यागी महिला के साथ अभद्रता कर रहे हैं, उसके साथ गाली गलौज कर रहे हैं। वह महिला को धमकाते भी हैं।
जिस तरह से श्रीकांत त्यागी ने महिला को धमकी दी और उसके साथ अभद्रता की, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उनके कुछ गुंडे सोसाइटी में पहुंचे और महिला के बारे में जानकारी लेने लगे, वह महिला का नाम पूछ रहे थे। फिलहाल श्रीकांत त्यागी जो अपनी पहुंच की धौंस दिखा रहे थे वह फरार हैं। भाजपा नेता भी अब उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उनके नाम पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस त्यागी की तलाश कर रही है।
आप विधायक अमानतुल्ला खान ने IS आतंकी मोहसिन को बताया बेकसूर, भड़क गए भाजपा नेता
इस पूरी घटना के सामने आने के बाद भाजपा ने अपने आपको इससे अलग कर लिया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि वह कभी भी पार्टी का हिस्सा नहीं थे। लेकिन श्रीकांत त्यागी के सोशल मीडिया अकाउंट में लिखा है कि वह भाजपा नेता हैं। नोएडा पुलिस का कहना है कि हमने त्यागी की कार को जब्त कर लिया है। उनकी टोयोटा फॉर्च्यूनर कार को हमने जब्त कर लिया है। इसके अलावा उनकी टाटा सफारी, होन्डा सिविक को भी हमने जब्त कर लिया है। पुलिस उनके ठिकाने की तलाश कर रही है, इस मामले में पुलिस ने अभी तक 4 लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमे त्यागी की पत्नी भी शामिल हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine