नूपुर शर्मा से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले का है, जहां मुस्लिम समाज के 10-15 युवकों ने प्रतीक पवार नाम के शख्स पर जानलेवा बमला कर लिया था. अब पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, अन्य की तलाश की जा रही है. बीते दिनों महाराष्ट्र के कर्जत में 10 से 15 मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रतीक पर प्राण घातक हमला किया क्योंकि प्रतीक ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर नूपुर शर्मा को समर्थन जताया था.

हमलावरों का कहना था कि प्रतीक दूसरों को भी नूपुर का समर्थन करने के लिए कहता था जिससे अक्रोशित होकर उन्होंने उसे घेरा और उस पर जानलेवा हमला किया गया. मारने पिटने के बाद हमलावरों ने उसे अधमरा छोड़ दिया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रतीक को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
क्या है फिलीस्तीन का ‘इस्लामिक जिहाद’, इजरायल इसके कमांडर्स को चुन-चुन कर क्यों मार रहा?
घटना शुक्रवार रात की है, जब बाइक सवार प्रतीक अपने दोस्त अमित के साथ जा रहा था. इसी दौरान एक कार ने उन्हें ओवरटेक किया. जिसमें कुछ युवक लाठी डंडों के साथ बैठे थे. कुछ देर युवकों की आपस में बहस हुई और इसके बाद कार सवार युवकों ने प्रवीण पर हमला बोल दिया. उसे लाठी डंडों से मरणासन्न स्थिति में पहुंचने तक मारा गया. युवक के बेहोश होने के बाद वो वहां से निकल गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल प्रवीण को अस्पताल पहुंचाया.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine