उज्जैन के बडऩगर में पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई को एसडीएम निधि सिंह ने सिंघम का रूप दिखा दिया। काम को लेकर दबाव बनाने पर लेडी अफसर ने बीजेपी नेता को लताड़ लगा दी। बीजेपी नेता और लेडी अफसर के बीच हुई कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जब बीजेपी के पूर्व विधायक ने एसडीएम पर दबाव बनाया तो लेडी अफसर ने उन्हें फटकार लगाते हुए तमीज से बात करने की नसीहत दे डाली।
साथ ही एसडीएम निधि ने कहा कि दम हो तो नौकरी से निकलवा देना।चार दिन पुराने वाकये का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बंगरेड गांव में लंबे समय से जलभराव की समस्या है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर एसडीएम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचीं। इसी बीच पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई भी मौके पर आ गए। बीजेपी नेता ने एसडीएम से काम रोकने को कहा। इस पर नेता और अफसर में झड़प हो गई। पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई अफसर से काम रोकने के लिए कह रहे थे। उनका कहना था कि किसी और जगह पाइप डालकर पानी की निकासी की जाए।
आतंकियों की हिट लिस्ट में थे नूपुर समर्थक, तालिबान के नक्शे कदम पर चलने की थी योजना
बातचीत में ही बहस शुरू हो गयी। बीजेपी नेता ने एसडीएम को देख लेने की धमकी दी। इसके बाद बात और बिगड़ गयी। एसडीएम नेे बीजेपी नेता को तमीज से बात करने की सलाह देते हुए कहा कि दम हो तो नौकरी से निकलवा देना। एसडीएम ने कहा कि -तू मुझे मेरा काम मत सिखा, यहां से दफा हो जाओ। निकलवा देना मुझे नौकरी से निकलवा सकता है तो।
बहस और कहासुनी के बाद सुरक्षाकर्मियों और पूर्व विधायक के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता को वहां से हटाया। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक ने एसडीएम निधि सिंह की शिकायत कलेक्टर और सीएम से की है। हालांकि दोनों ने ही इस मसले पर मीडिया से कोई बात नहीं की।