ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। यूके की मीडिया के मुताबिक वह जल्द ही इसकी घोषणा कर सकते हैं। उनकी सरकार में बीते 48 घंटे में अब तक 50 से अधिक मंत्रियों ने अपना पद छोड़ दिया है। सरकार के खिलाफ अविश्वास इस कदर बढ़ता जा रहा है कि 36 घंटे पहले ही मंत्री बनाए गए मिशेल डोनेलन ने भी इस्तीफा दे दिया।

बुधवार शाम तक कैबिनेट के 17 मंत्रियों, 12 संसदीय सचिवों और विदेशों में नियुक्त सरकार के 4 प्रतिनिधियों ने रिजाइन कर दिया था। इस्तीफा देने वाले सभी ने जॉनसन के काम करने के तरीकों, लॉकडाउन पार्टी और कुछ नेताओं के सैक्स स्कैंडल को मुद्दा बनाया है। इस बीच ब्रिटेन की गृह सचिव प्रीति पटेल ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को पद से हटाने के प्रयासों के बीच कंजर्वेटिव सांसदों के सामान्य दृष्टिकोण से अवगत कराया है।
भारत की ‘उड़नपरी’ को राज्यसभा के लिए किया गया नामित, पीटी उषा समेत इन हस्तियों को मिला टिकट
पीएम पद पर बने रहेंगे जॉनसन
निकट भविष्य में अब कंजर्वेटिव पार्टी में नेता पद के लिए मुक़ाबला होगा जिसके बाद अक्तूबर में पार्टी सम्मेलन में नए प्रधानमंत्री का ऐलान किया जाएगा। तब तक बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री के पद पर बने रहेंगे।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					