केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का लगातार विरोध हो रहा है। एक तरफ जहां कुछ युवा इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं तो वहीँ दूसरे तरफ उन्हें कई राजनीतिक दलों का सहयोग भी मिल रहा है तो दूसरी तरफ भाजपा के नेता इस योजना के फायदे गिना रहे हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लगातार अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। अब अखिलेश ने भाजपा के उन नेताओं पर तंज कसा है, जो इस योजना के फायदे गिना रहे हैं।

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “ भारतीय जनता पार्टी जिस तरह अपने समर्थकों से ‘अग्निवीर’ के तथाकथित फ़ायदे गिनवाने में लगी है, उससे अच्छा होगा कि भाजपा अपने उन सदस्यों-समर्थकों की सूची जारी करे, जो इस योजना में अपने बच्चों को भेज रहे हैं। प्रवचन देने से अच्छा है भाजपाई ख़ुद उदाहरण पेश करें। भाजपा युवाओं का अपमान बंद करे।”
बीजेपी विधायक ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- हार के डर से नहीं दिखा रहे चेहरा
अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। देवेश सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘विपक्ष के नेताओं को चाहिए कि वे अपने बच्चों को अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर बनाने के लिए सेना में भेजें और भाजपा के मुंह पर करारा तमाचा मारे?’ मीना नाम की यूजर ने लिखा कि ‘आप अपने समर्थकों को सौगंध दे दो, उनसे लिखवा लो कि वह अग्निवीर नहीं बनेंगे।’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine