हजारीबाग में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की जीत पर समर्थकों के द्वारा देश विरोधी नारा लगाने का मामला सामने आया है. इस बाबत विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार यादव ने सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायत गोरहर थाना में दर्ज कराया है. जिसमें बताया है कि 19 मई को संपन्न हुए मतगणना के पश्चात बाजार समिति हजारीबाग के बाहर देश विरोधी नारे लगाए गए थे.
उन्होंने कहा कि शिलाडीह पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया निजाम अंसारी तथा पंचायत समिति सदस्य अमरीना बीबी व समाजसेवी समीम अंसारी के समक्ष चुनाव परिणाम आने के बाद उनके समर्थकों ने देश विरोधी पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया था. जिसके विरोध स्वरूप लोगों ने गोरहर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराकर मामले की जांच पड़ताल कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की है.
सीएम योगी ने की सर्वदलीय बैठक, बैठक में नहीं शामिल हुए अखिलेश यादव
गोरहर थाना प्रभारी राधा कुमारी ने लोगों से कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की एक्सपर्ट से जांच कराई जाएगी. इधर इस मामले को लेकर जनप्रतिनिधियों ने इससे इंकार करते हुए कहा है कि इस प्रकार का देश विरोधी नारा किसी ने नही लगाया है. प्रशासन के द्वारा वीडियो की जांच कराने के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा. इधर इस मामले को लेकर हजारीबाग के कोर्रा थाना में मतगणना के दौरान नियुक्त मजिस्ट्रेट ने मामला दर्ज कराया है. जिसमें 12 ज्ञात और 50 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध कोर्रा थाना कांड संख्या 103/22 धारा 143, 149, 153ए, 120बी, 171सी, 171एफ भादवी के तहत दर्ज किया गया है.