27 महीने के बाद जेल से बाहर आए आजम खान रामपुर अपने घर पहुंच चुके हैं। रामपुर पहुंचने से पहले आजम का जोरशोर से स्वागत हुआ। घर पहुंचने के बाद आजम ने प्रेस कान्फ्रेंस की। इस दौरान आजम ने अपने 40 साल के सियासी सफर की दास्तां भी सुनाई। साथ ही बिना नाम लिए अखिलेश पर निशाना भी साधा। आजम खान ने पत्रकारों को जेल में मिली खुलेआम धमकी का भी जिक्र किया। इसके अलावा आजम ने जमानत पर मिलने पर सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से शुक्रिया भी अदा किया।
जमानत मिलने के बाद घर पहुंचे आजम खान ने जेल में पुलिसकर्मी द्वारा मिली धमकी का भी खुलासा किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान खुद के एनकाउंटर की बात कही। उन्होंने कहा कि जब वह जेल में थे तो उनसे एक दारोगा उनका बयान लेने आया था। इस दौरान दारोगा ने कहा था बचकर रहें। जमानत मिलने के बाद अगर रामपुर आएं तो भूमिगत रहें। आपका एनकाउंटर भी हो सकता है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान आजम ने बिना नाम लिए अखिलेश पर भी जमकर निशाना साधा।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कोर्ट के सामने किया सरेंडर, एक साल के लिए सलाखों के पीछे
उन्होंने कहा, अखिलेश यादव मेरे लीडर नहीं हैं। हालांकि कुछ मामला में आजम खान ने अखिलेश यादव पर चुप्पी भी साधी। इशारों ही इशारों में आजम ने अखिलेश पर तंज भी कसा। दो साल से ज्यादा जेल में रहने के बाद आजम खान ने कहा, मैं जमीर बेचने वाला नहीं हूं। मेरे लिए बीजेपी, बीएसपी और कांग्रेस बड़ा सवाल नहीं।