दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) को शुरू से ही महत्वकांक्षी और जुनूनी व्यक्ति माना जा रहा था. उन्होंने अपने कामों से इसे साबित भी कर दिखाया है. जब पूरी दुनिया ट्विटर सौदे को लेकर अटकलबाजियां ही कर रही थी, उससे पहले ही एलन मस्क ट्विटर की 10 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी खरीद चुके थे. वो ट्विटर पर ही ट्विटर (Twitter) के शेयर खरीदने का ऑफर दे रहे थे और जब तक ट्विटर संभल पाता-उससे पहले ही शानदार शतरंजी चाल पर उन्होंने ट्विटर को चेक-मेट कर दिया. अब वो ट्विटर के मालिक हैं. लेकिन लगता है अब उनकी नजर दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्ट-कोल्ड ड्रिंक कंपनी कोला कोला पर पड़ गई है.

उन्होंने ट्विटर पर ही मजाकिया लहजे में कोका-कोला (Coca-Cola) को खरीदने की बात कह दी है, जिससे कोका-कोला के न सिर्फ शेयरों के दाम बढ़ने की उम्मीद है, बल्कि अब इस बात के भी कयास लगने शुरू हो गए हैं कि कहीं वाकई में एलन मस्क ने कोका कोला को खरीद लिया तो?
एलन मस्क ने भले ही मजाक में कोका-कोला को खरीद कर उसमें कोकेन बेचने के बात कह रहे हों, लेकिन हकीकत में ये मुमकिन नहीं लगता. अभी ट्विटर की कीमत चुकाने के अलावा उन्हें बहुत बड़ी रकम की जरूरत होगी कोका-कोला को खरीदने के लिए, जो कि फिलहाल उनके पास नहीं है. हालांकि वो कुछ खास कोशिशें करें तो वो ऐसा कर भी लेंगे. लेकिन क्या वो अपने मजाक को हकीकत बनाएंगे, ये देखने वाली बात होगी.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine