दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में हुई हिंसा का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दंगाई उस गाड़ी पर पत्थर बरसाते हुए नजर आ रहे हैं जिस पर तिरंगा झंडा लगा दिख रहा है. दंगाइयों के इस हमले में 9 लोग घायल हुए, जिसमें 8 पुलिसकर्मी शामिल हैं.

दंगाइयों ने बरसाए पत्थर
बता दें कि जहांगीरपुरी का ये वीडियो उस वक्त का है जब शोभायात्रा अंतिम पड़ाव पर थी. वीडियो में आप देख पा रहे होंगे कि जुलूस की एक गाड़ी जिस पर तिरंगा लगा हुआ है वो अटकी पड़ी है और पत्थरबाज लगातार पत्थरबाजी करते हुए आगे बढ़ते हैं.
दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी
वीडियो में दिख रहा है कि पत्थरबाजों की भीड़ में 2 पुलिस वाले भी खाकी वर्दी में दिखाई दे रहे हैं जो भीड़ को रोकने की नाकाम कोशिश करते नजर आ रहे हैं. पत्थरबाज पत्थर फेंकते हुए आगे बढ़ते हैं और फिर दूसरी तरफ से भी पत्थरबाजी होने लगती है.
जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 14 गिरफ्तार
जान लें कि जहांगीरपुरी हिंसा की जांच के लिए पुलिस की 10 टीमें गठित की गई हैं. पुलिस ने अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि अंसार नामक एक शख्स ने शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस की थी, जिसके बाद पत्थरबाजी शुरू हुई और हिंसा भड़क गई. एफआईआर में अंसार का नाम भी शामिल किया गया है.
जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में पुलिस ने अंसार, शहजाद, जाहिद, मोहम्मद अली शेख हसन, मुख्तियार अली, अख्सार, नूर आलम, आमिर, असलम, जाकिर, अकरम, मोहम्मद अली, इम्तियाज और अहीर खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
गौरतलब है कि अभी जहांगीरपुरी में हालात काबू में हैं. आज (रविवार को) डीसीपी नॉर्थ वेस्ट उषा रंगनानी ने जहांगीरपुरी के कुशल चौक पर अमन कमेटी की बैठक बुलाई. इस बैठक में कई थानों के अफसर मौजूद रहे.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine