लखनऊ: पैसा हर किसी को चाहिए लेकिन भगवान ने किसी को बहुत पैसे वाला बनाया है तो किसी को दरिद्र लेकिन ये बात भीसच है कि सभी धन चाहिए। अगर आप दरिद्र हैं या धन की कामना रखते हैं तो ज्योतिष की मदद से अपने जीवन को संपन्न और सुखी बना सकते हैं।
शास्त्रों में हर काम को करने का एक निर्धारित समय होता है। जैसे सूरज के निकलने से लेकर सूर्यास्त का समय निर्धारित है सकी प्रकार दिन के पाचंवे और छठे पहर को कामदेव की पत्नी रति को समर्पित किया गया है और इस समय को रात्रि माना जाता है
धन प्राप्ति के अन्य उपाय
- घर के बड़े-बुजुर्गों और माता-पिता के सोने के बाद सोना चाहिए। इससे घर का वातावरण अच्छा बनता है।
- किसी भी शुभ दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और इसके बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें। घर के मंदिर में महालक्ष्मी के समक्ष आसन लगाकर बैठ जाएं।
- रात के समय घर के दक्षिण और पश्चिम के कोने में दीपक या बल्ब जलाएं। इससे पितरों का मार्ग प्रशस्त होता है और घर में संपन्नता आती है।
पैसों की कमी
- शास्त्रों की मानें तो रात के समय कुछ काम करने से आप अपने घर में फैली हुर्द दरिद्रता और नकारात्मक एनर्जी को दूर कर सकते हैं। इस काम को अपन अपने रोज के कामों के साथ भी कर सकते हैं।
- अक्षत के 21 दानों को हल्दी में थोड़ा जल मिलाकर पीला कर लें। इस बात का ध्यान रखें कि इनमें से एक भी दाना खंडित ना हो। अब इन दोनों को किसी लाल रंग के रेशमी कपड़े में बांध दें और छोटी सी पोटली बना लें। इसके पश्चात् इस पोटली को मां लक्ष्मी के आगे रखकर विधिपूर्वक लक्ष्मीजी का पूजन करें। पूजन के बाद पोटली को अपने घर में धन रखने के स्थान पर एवं तिजोरी में रख दें। इस उपाय से धन से संबंधित सभी तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं।
- जन घर या देव स्थान में रात के समय में दीपक जलाने से घर में लक्ष्मी का वास होता है और मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है।
- अगर आपके घर में तनाव और प्रेम की कमी रहती है तो बेडरूम में कपूर जलाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है जिससे पति-पत्नी के संबंध भी मधुर रहते हैं।
- घी के दीपक के सम्मुख महालक्ष्मी सूक्त का पाठ करते हुए महालक्ष्मी को पुष्प अर्पित करें। इस उपाय से निश्चित ही आपको लाभ होगा।