दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार ‘रोजगार बजट’ पेश किया गया. उन्होंने कहा, “पंजाब में अभी ईमानदार सरकार बनी है. अब देश में सारी पार्टियां बिजली और रोजगार की बातें करती हैं. जो बजट दिल्ली की विधानसभा में पेश किया गया है, यह कोई मामूली डॉक्यूमेंट नहीं है, यह एक ऐतिहासिक बजट है.”
उन्होंने कहा, “रोजगार की समस्या तो 1947 से ही है, तभी से हमारे युवाओं की रोजगार की समस्या रही है. रोजगार एक ऐसा मुद्दा हुआ करता था, जिसकी चर्चा केवल चुनाव से पहले हुआ करती थी. हर पॉलिटिकल पार्टी कहा करती थी कि हम आएंगे तो इतने लाख नौकरी दे देंगे, लेकिन चुनाव के बाद कोई बात नहीं करता था.”
पहली बार कोई बजट केवल रोजगार के इर्द-गिर्द बनाया गया है- सीएम
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आजाद भारत के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि एक बजट केवल और केवल रोजगार के इर्द-गिर्द बनाया गया है. कुछ दिन पहले पंजाब में एक ईमानदार सरकार बनी और उसके नतीजे पहले कुछ दिनों में ही देखने को मिल गए कि वहां पर 25000 नौकरी निकाली. 35000 कर्मचारियों को पक्का करने की पंजाब में घोषणा की गई.”
कोई पॉलिटिकल पार्टी इतनी नौकरी देने की बात नहीं कहती- सीएम केजरीवाल
उन्होंने आगे कहा, “अब दिल्ली में बजट लाया गया है, जिसमें 5 साल में 20 लाख नौकरी देने की बात कही है. यहां तक कि उत्तर प्रदेश और बिहार जहां इतनी बड़ी जनसंख्या है वहां पर भी कोई पॉलिटिकल पार्टी इतनी नौकरी देने की बात नहीं कहती. हमने बजट में पूरा खाका तैयार किया है कि अगले 5 साल में कैसे 20 लाख नौकरी देंगे.”
दूसरी पार्टियों को भी देश में रोजगार देना होगा- सीएम केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा, “जब से यह बजट पेश किया गया है बहुत फोन आ रहे हैं और युवा बहुत खुश हैं. लोग इस बात से खुश हैं कि इस बारे में बात तो शुरू हुई. जब हमने बिजली की बात की, तो सब लोग बिजली की बात कर रहे हैं, पर अब जब हमने रोजगार की बात की दूसरी पार्टियों को भी देश में रोजगार देना होगा. यह बजट पूरी दिल्ली को ही नहीं, बल्कि देश के युवाओं को उम्मीद देता है.”
सीएम केजरीवाल ने बताया पार्टी की विचारधारा का तीन स्तंभ
उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी की विचारधारा का पहला स्तंभ है कट्टर देश प्रेम, हम अपने देश के लिए मर मिटने को तैयार हैं, कुछ भी करने को तैयार हैं. हमारी विचारधारा का दूसरा स्तंभ है कट्टर इमानदारी. पार्टी की विचारधारा का तीसरा स्तंभ है इंसानियत.”
BJP पर बरसीं CM ममता बनर्जी, बोलीं- आग जला दो और हिंसा-हिंसा बोलकर बंगाल को बदनाम करो
उन्होंने बोफोर्स किया और इन्होंने राफेल कर दिया- सीएम केजरीवाल
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, “कांग्रेस ने कॉमनवेल्थ आदि घोटाले किया. राफेल, सहारा-बिड़ला, ताबूत घोटाला बीजेपी ने किया. उन्होंने बोफोर्स किया और इन्होंने राफेल कर दिया.” वहीं, सीएम केजरीवाल ने कहा कि रेड लाइट पर गाड़ी रूकती है, तब बच्चे भीख मांगते दिखते हैं, उनके लिए हम बोर्डिंग स्कूल बनाएंगे.