यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शुक्रवार को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की थी। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। योगी के शपथग्रहण समारोह से सीएम नीतीश कुमार इत्ना ज़्यादा प्रभआवित हुए कि उन्होंने यूपी की तर्ज़ पर बिहार में भी बुलडोज़र बाबा वाली कार्रवाई शुरू हो गई है। शुक्रवार को दरभंगा से अवैध अतिक्रमण वाली ज़मीनों पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है।
अतिक्रमण हटाने के लिए लाखों रुपये आवंटित बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा, दबंगों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इसके साथ उन्होंने कहा कि बुलडोज़र की कार्रवाई होने पर किसी विधायकों और विधान पार्षदों की पैरवी नहीं चेलगी, इसलिए कोई भी पैरवी नहीं कीजिएगा और ना ही कोई भी काम रोकिएगा क्योंकि किसी की बात नहीं सुनी जाएगी। आपको बता दें कि तमाम प्रंखडों को 10-10 लाख रुपये अतिक्रमण की गई जमीनों को खाली कराने के लिए आवंटित किया गया है। इसके साथ ही मंत्री राम सूरत राय ने राशि असलिए आवांटित की जा रही है ताकि प्रखंडों को काम करने में कीसी भी तरह की परेशानी नहीं आए।
अप्रैल महीने से तेज़ की जाएगी कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी के नेता और बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा शुक्रवार को दरभंगा के जाले में गरीब जनता की पर्चा वाली जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया। अवैध अतिक्रमण पर अप्रैल महीने कार्रवाई और ज़्यादा तेज़ की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर उस जगह पर बुलडोज़र चलेगा जहां सरकारी ज़मीनों पर अतिक्रमण किया गया है। रामसूरत राय ने कहा से पूछा गया कि यूपी वाला बुलडोजर चलेगा या बिहार वाला, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार वाला बुल्डोजर चलेगा क्योंकि वह ज्यादा मजबूत है। इस बुलडोज़र के चलने से सब कुछ उखड़ जाता है।
‘इंसाफ़ के साथ अतिक्रमण हटाया जाएगा’ विधान परिषद के स्पीकर ने बीते दिनों मंत्री रामसूरत राय से बिहार में बुलडोज़र की एंट्री के ताल्लुक पर सवाल किया था। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बजट सत्र की कार्यवाही ख़त्म होने के साथ कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। संबधित कार्यों के लिए सभी प्रखंडों को फंड जारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं यक़ीन दिलाते हुए यह कह सकता हूं कि इंसाफ़ के साथ अतिक्रमण खाली कराया जाएगा। विपक्ष के नेता ने चुटकी लेते हुए कहा था कि बिहारी बुलडोजर में क्या यूपी का मोटर रहेगा ? इस पर मज़ाकिया लहज़े में राम सूरत राय ने कहा कि बिहार की सीएम और मंत्री खुद ही मोटर हैं। बिना किसी की मदद लिए हम लोगों अपने दम पर काम करेंगे।