होली पर पुराने शहर के चौक से लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब को दर्शाता ऊंट और घोड़ों के साथ विशाल होली का जुलूस निकाला गया। जुलूस में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। इस बार जुलूस में शामिल लोगों को दिवंगत नेता एवं जुलूस के संस्थापकों में लालजी टंडन की कमी अखरी। जुलूस का मुस्लिम समुदाय ने भी जगह-जगह स्वागत किया।

स्व. लालजी टंडन जुलूस की अगुवाई करते थे। लोग उन्हें आदर से बाबूजी कहते थे। उनकी कमी को दूर करने के लिए चौक चौराहे पर बने उत्सव मंच पर बाबूजी की प्रतिमा रखी गई थी। लोगों ने सबसे पहले उनकी प्रतिमा पर गुलाल लगाया और फूलोें से होली खेली। लोग उस समय भाव विभोर हो गए। होलिका जुलूस में प्रदेश के निर्वतमान उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, बाबूजी के पुत्र और प्रदेश सरकार में निर्वतमान मंत्री गोपालजी टंडन, बृजेश पाठक, युवा नेता नीरज सिंह, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, महापौेर संयुक्ता भाटिया सहित अन्य भाजपा नेता जुलूस में शामिल हुए। क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा ने चौक चौराहे पर जुलूस का स्वागत किया और गले लगाया।
जब होली का जुलूस चौक चौराहे से मेडिकल कॉलेज की तरफ बढ़ा तो कदम-कदम पर घरों के ऊपर से फूलों की वर्षा हुई और गुलाल लगाकर जुलूस का स्वागत किया गया। जुलूस चौक चौराहे से कमला नेहरू नगर, मेडिकल कॉलेज, विक्टोरिया स्ट्रीट, मेफेयर तिरहा, अकबरी गेट, तहसीन मस्जिद, गोटा बाजार, चौक सराफा हुए चौराहे पर आकर समाप्त हो गया। अनुराग मिश्रा व ओम दीक्षित ने कलाकारों को पुरस्कृत किया।
अब देश के सभी गांव और पंचायत की होगी अपनी आपदा प्रबंधन योजना : गिरिराज सिंह
इस अवसर पर युवा नेता नीरज सिंह को होरियार सम्मान दिया गया। जुलूस का चौक सब्जी मंडी, विक्टोरिया स्ट्रीट, अकबरी गेट पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूल माला पहनाकर ओर मिठाई खिलाकर स्वागत किया। जुलूस में डॉ राजकुमार वर्मा, भोलानाथ कपूर, विष्ण त्रिपाठी लंकेश सहित इलाके के अन्य नेता व व्यापारी भी शामिल हुए।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine