कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी मुस्लिमों के हत्यारोपियों को विधानसभा का टिकट दे रही है।

डीएसपी ज़ियाउल हक़ के हत्यारोपी गुलशन यादव को सपा द्वारा प्रतापगढ़ के कुंडा से प्रत्याशी बनाए जाने पर टिप्पणी करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने इसे अखिलेश यादव की मुस्लिम विरोधी मानसिकता का एक और उदाहरण बताया है। उन्होंने कहा कि मंच से मुस्लिम नेताओं को भगाने, पीटने और स्टूल पर बैठाने के बाद अब मुस्लिमों के हत्यारोपियों तक को अखिलेश यादव टिकट दे रहे हैं।
कांग्रेस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अखिलेश यादव को बताना चाहिए कि मुस्लिम डीएसपी के हत्यारे को टिकट दे कर वह क्या साबित करना चाहते हैं। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि डीएसपी ज़ियाउल हक़ के हत्यारोपी गुलशन यादव को टिकट दे कर अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव के उस बयान पर मुहर लगा दी है कि अखिलेश मुस्लिम विरोधी हैं।
सीबीआई के डर से भाजपा में शामिल हो रहे राजा, महाराजा : अजय लल्लू
शाहनवाज ने कहा कि डीएसपी ज़ियाउल हक़ के हत्यारोपी गुलशन यादव को हराने के लिए न सिर्फ़ पूरे सूबे से उलेमा हज़रात कुंडा पहुंचेंगे, बल्कि प्रदेश भर के पसमांदा समाज के संगठन कांग्रेस के लिए समर्थन की अपील करेंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine