भाजपा सरकार में अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अराजक तत्वों के साथ आगे भी सख्ती से निपटा जाएगा। सुशासन हमारा मुख्य लक्ष्य रहा है और आगे भी रहेगा।
यह बातें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रीतम नगर कालोनी में हुई बमबाजी के घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कही। उन्होंने कहा पिछले पांच साल में सरकार ने गुंडे माफियाओं के खिलाफ सख्ती की । हम आगे भी अराजक तत्वों से सख्ती से निपटेंगे। गुंडे माफिया फिर से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारियों में लगे हैं। शहर पश्चिमी की जनता उन्हें फिर से धूल चटाएगी।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने करेंदहा गांव में भी ग्रामीणों से भेंट की और उनका कुशलक्षेम जाना। वे गांव में प्रदेश सरकार की योजनाओं के क्रियानवयन से रूबरू हुए। उपस्थित ग्रामीणों ने मोदी और योगी द्वारा किए कार्यो और योजनाओं की सराहना किया। राजेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ शहर पश्चिमी का भी कायाकल्प होने से हम ग्रामीणों को विकास देखने को काफी अर्से बाद सौगात मिली है।
गणतंत्र दिवस पर हवाई हमले की आशंका, दिल्ली में लगी धारा 144
सिद्धार्थ नाथ सिंह इसी दौरान गांव में एक समोसे वाले की दुकान पर अचानक रुक गए और वहां उपस्थित ग्रामीणों के संग समोसे खाने का आनंद लिया। फिर आगे बढ़े, तो सब्जी की दुकान पर रुक गए और मटर की छीमी लेकर स्वाद चखा ।अच्छा लगने पर पांच किलो मटर खरीदा। इसके बाद अगले गांव में पन्ना प्रमुखों की बैठक के लिए निकल पड़े।