विधानसभा चुनाव घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में मंगलवार से टोली महासंपर्क अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके तहत केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों के सम्पर्क किया गया। लाभार्थियों के चंदन, कुमकुम और उनके घरों पर स्टिकर लगा के उनको भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील किया जा रहा है।

मंगलवार को उच्चतर प्राथमिक विद्यालय कटरा मेदानीगंज के बूथ नम्बर 147 पर सरकार की योजनाओं से लाभान्वित जनता के बीच लाभार्थी सम्पर्क अभियान की सांसद संगम लाल गुप्ता शुभारंभ करते हुए बताया कि सरकार द्वारा चल रही सभी योजनाएं जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना या उज्जवला योजना, जन धन योजना और तमाम योजनाओं का लाभ मिल रह हैं।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र नाथ शुक्ल ने बताया कि टोली सम्पर्क के दौरान कार्यकर्ता यह बताएंगे कि प्रदेश की योगी सरकार ने कैसे अपराधियों पर नकेल कसी, कैसे बेघरों को आवास मुहैया कराया, घर-घर बिजली पानी पहुंचाने के लिए प्रयास किए और कैसे यूपी को रोजगार प्रदेश बनाने के साथ ही किसानों के जीवन को खुशहाल बनाया है। जिले में सात विधानसभा क्षेत्रों के अनुरूप टोलियां बनाई गई हैं। सभी टोलियों में चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत अधिकतम पांच कार्यकर्ता होंगे। संपर्क के क्रम में सभी टोलियों के लोग कोविड व्यवहार का पालन करेंगे। लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण भी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त संपर्क टोली लोगों से घरों में भाजपा के स्टीकर और झंडे लगाने का आग्रह करेगी। इस क्रम मंगलवार को समूचे जनपद में अभियान चलाया गया और प्रदेश सरकार के लाभार्थियों से सम्पर्क किया।
भाजपा विधायक की बेटी का आरोप, सपा में शामिल कराने मेरे पिता को जबरन ले गये लखनऊ
जन संपर्क के दौरान रमेश गुप्ता, रमेश शर्मा, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार, वीरेंद्र गुप्ता, बच्चा गुप्ता, मो. इकबाल आदि ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine