यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने पूर्व की समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने केवल गरीबों को लूटने का काम किया। उनको सुख-सुविधाओं की जगह केवल दुख दिये। उनकी समस्याओं को दूर करने की बजाय उनको दर-दर भटकने पर मजबूर किया। जबकि भाजपा की सरकार ने प्रदेश में गरीबों को उनका हक दिलाया, उनकी सुख-सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा, उनको बड़ी संख्या में आशियाने दिये। कभी नहीं पूछे जाने वाले मुसहर और वनटांगिया वर्ग के लोगों के साथ कुष्ठ रोगियों का भी प्रदेश सरकार सहारा बनी।
कानून मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों की छोटी और संकुचित सोच जनता के सामने आ चुकी है। जनता के सामने उनके कारनामों का पर्दाफाश हो चुका है जिससे उनके नेता बौखला गये है और उल्टी-सीधी बयानबाजी करने में जुटे हैं। कानून मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार में उत्तर प्रदेश में गरीबों को सबसे अधिक आशियाने मिले हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को आवास दिए गये हैं। भाजपा सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों का सपना पूरा किया है।
चुनाव को प्रभावित करने वालों को बख्शेंगे नहीं, होगी कड़ी कार्रवाईः प्रशांत कुमार
दर-दर भटकने वाले गरीबों, मजदूरों के लिए भाजपा सरकार ने अपनी बाहें खोल दी हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अब तक 17 लाख 2 हजार 987 आवासों का निर्माण किया गया और ग्रामीण क्षेत्रों में 26 लाख 15 हजार आवास आवंटित भी कर दिये हैं। जबकि मुख्यमंत्री आवास योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले 1,08,495 लोगों को सरकार ने आवास का तोहफा दिया है। इनमें मुसहर वर्ग को 42,094 आवास, वनटांगिया वर्ग को 4822 आवास और कुष्ठ रोग से प्रभावित परिवारों को 3686 आवास दिये भी जा चुके हैं।