पंजाब दौरे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुरक्षा में लापरवाही को लेकर प्रदेश सरकार भी नाराज है। प्रधानमंत्री के दीर्घ और स्वस्थ जीवन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार शाम बारिश और सर्द हवाओं के बीच काशी कोतवाल बाबा कालभैरव और काशीपुराधिपति के दरबार में हाजिरी लगाई। मुख्यमंत्री ने दोनों दरबार में वैदिक मंत्रोच्चार,अनुष्ठान के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की।
काशी विश्वनाथ धाम में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा काल भैरव, श्री काशी विश्वनाथ की प्रधानमंत्री मोदी पर विशेष कृपा है। आज काशी और काशी विश्वनाथ दरबार भव्य रूप में देखने को मिल रही है। बाबा विश्वनाथ के कृपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही यह संभव हो पाया है। बाबा विश्वनाथ की कृपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सदैव बनी रहे और उनका नेतृत्व,मार्गदर्शन,प्रेरणा पूरे भारतवासियों को ऐसे ही निरंतर प्राप्त होती रहे। इसी कामना के साथ हम सभी ने बाबा विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में विशेष पूजा और अनुष्ठान की है।
कांग्रेस की पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गैर ज़िम्मेदाराना हरकत के लिए कांग्रेस देश से माफ़ी मांगे। इस तरह के अनैतिक और गैर संवैधानिक कृत्य को देश कभी नहीं मानेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के अंदर जो कुछ भी हुआ वह भारत की संवैधानिक मान्यताओं और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की खुलेआम धज्जियां उड़ाता है। यह एक निंदनीय कृत्य है। उन्होंने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया कांग्रेस सरकार का है । तो आप अनुमान कर सकते हैं कि पूरा देश और आम नागरिकों के प्रति उनका व्यवहार कैसा होगा।
काशी विश्वनाथ मंदिर में भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्था
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ धाम में पत्रकारों को बताया कि मंदिर में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। बाबा विश्वनाथ धाम बनने के बाद श्रद्धालुओं का आगमन अधिक हो रहा है। उसे देखते हुए किसी भी श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो उसकी योजना को लेकर बैठक की है।
कोविड से बचाव की प्रतिदिन समीक्षा
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के संभावित खतरों को देखते हुए मैने यहां समीक्षा बैठक की है । शासन स्तर पर प्रतिदिन इसकी समीक्षा कर रहा हूं । काशी के संदर्भ में मैंने आज बैठक की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का नया वेरिएंट बहुत खतरनाक नहीं है, तीव्र संक्रमण है लेकिन उसका प्रभाव बहुत हल्का है। सिर्फ सर्दी जुखाम तक ही है । लेकिन सतर्कता और सावधानी आवश्यक है। सावधानी बरतते हुए हर व्यक्ति देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को फ्री में वैक्सीन उपलब्ध करवाई है। 15 से 18 वर्ष तक के युवकों के लिए तेजी से वैक्सीन का कार्यक्रम आगे बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर गुस्साए भाजपा कार्यकर्ता
उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश के अंदर वर्तमान समय में लगभग 20 करोड़ 75 लाख से अधिक लोगों को टीका लग चुका है। कोरोना के खिलाफ जो देश की लड़ाई है, उसमें व्यक्ति को एक बेहतर सुरक्षा कवच मिले उसकी समीक्षा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर और नये वैरियेंट से घबराने की जरूरत नहीं है । 98 से 99 फ़ीसदी लोग घर में ठीक हो सकते हैं । लेकिन होम आइसोलेशन में कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा।