फतेहपुर: पुलिस का छापा में 340 लीटर शराब बरामद, आठ शराब कारोबारी फरार

जिले में गुरुवार को पुलिस ने अवैध शराब बनाने, बेचने व आपूर्ति करने वाले कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की। मौके पर 08 भट्ठियों तोड़ते हुए 22 कुंतल लहन नष्ट किया किया गया। 340 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी। छापेमारी की भनक लगते ही 08 शराब कारोबारी फरार हो गये। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश कर रही है।

बकेवर थाना क्षेत्र के कंजरनडेरा बेंती गांव में काफी दिनों से अवैध शराब बनाने, बेचने व बाहर आपूर्ति कियेक्षजाने की जानकारी मिल रही थी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर बिन्दकी क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र सिंह मलिक के नेतृत्व में पुलिस बल ने आज गांव में छापा मारा।

प्रधानमंत्री से हल्द्वानी में गढ़वाली-कुमाउंनी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग

छापेमारी की कार्रवाई का अनावरण करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज बकेवर थाना क्षेत्र के कंजरनडेरा बेंती गांव में पुलिस बल ने छापेमारी की। मौके पर 08 शराब बनाने वाली भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। साथ ही 22 कुंतल लहन भी नष्ट कर दिया गया। वहीं 340 लीटर देशी कच्ची शराब भी बरामद की गयी। पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही पहले ही शराब बना रहे 08 कारोबारी भाग निकले। फरार नामजद अभियुक्त दिनेश पुत्र बेंचेलाल, बबलू पुत्र मानसिंह, अजीत सिंह पुत्र स्व0. मोहर सिंह,रामकुमार पुत्र गिल्लू, रजनीश पुत्र स्व. राजाराम, भोला पुत्र स्व. हीरालाल, आनन्द पुत्र रामस्वरूप व ईश्वरचन्द्र पुत्र स्व. बुद्धा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पकड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। छापेमारी की कार्रवाई में क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र मलिक व थानाध्यक्ष संगमलिल प्रजापति सहित थाना पुलिस मौजूद रही।