भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी आज हरिद्वार दौरे पर थे, जहां उन्होंने प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी का नाम ना लेते हुए कांग्रेस के शीर्ष नेता पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी का तो अंतःकरण उत्तराखंड से जुड़ा है लेकिन किस कांग्रेसी का अंतःकरण उत्तराखंड से जुड़ा है यह कांग्रेस बताएं और साथ ही यह बताएं कि उनके शीर्ष नेता के आने पर उत्तराखंड में पार्टी के जनाधार पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
रविवार शाम को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी हरिद्वार में भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि उत्तराखंड और केंद्र में भाजपा की सरकार द्वारा जो एक नए भारत का निर्माण किया जा रहा है उसको सशक्त करने के लिए आज वे प्रबुद्ध जनों से संवाद के लिए हरिद्वार आए हैं।
उत्तराखंड में भाजपा के शीर्ष नेताओं के दौरे पर उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए उत्तराखंड हमेशा से ही प्रेरणा का स्रोत रहा है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आत्मीय ही नहीं आध्यात्मिक लगाव भी उत्तराखंड से रहा है, जो पार्टी को प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि चुनाव का समय है, ऐसे में जनता के साथ सरोकार जन, सहभागिता और उनकी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जनता के समक्ष रखने का मौका है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। इस बार 60 पार का नारा लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से अपने पूर्व में हासिल किए गए लक्ष्य को और आगे बढ़ाकर देखती है।
दंगा कराने वाले विपक्ष को दंगल रास नहीं आ रहा : अनुराग ठाकुर
उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी का तो अंतःकरण उत्तराखंड से जुड़ा है परंतु कांग्रेसी यह बताएं कि कांग्रेस के किस नेता का अंतःकरण उत्तराखंड से जुड़ा है। साथ ही यह भी बताएं कि कांग्रेस के शीर्ष नेता के उत्तराखंड आने पर कांग्रेस के जनाधार पर क्या प्रभाव पड़ेगा।