चमोली जिले के गौचर में बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक दिवसीय कार्य समिति की बैठक हुुई। इसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट ने कहा कि कहा कि समाज का सबसे मजबूत स्तंभ युवा होता है, युवा शक्ति समाज को नई दिशा देता है। वर्तमान परिपेक्ष्य में देवभूमि उत्तराखंड को नई दिशा देने में युवाओं की महत्वपूर्ण एवं अहम भूमिका रही है और आगे भी रहेगी।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में मातृशक्ति और युवाओं के संघर्षों एवं बलिदानों को भुलाया नहीं जा सकता है। इसलिए उत्तराखंड प्रदेश के विकास को करने और संवारने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी। उन्होंने युवाओं के लिए चलाई जा रही राज्य सरकार और केंद्र सरकार की अनेकों कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। कहा कि हम सब युवाओं को स्वरोजगार से जुड़कर रोजगार भी प्राप्त करना चाहिए और इन योजनाओं के बारे में जनता को भी बताना होगा।
सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा अनेकों योजनाओं का संचालन किया जा रहा है और बैंकों से ऋण प्राप्त करने में सरलीकरण किया गया है।
बैठक में भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर जोशी ने भाजयुमो की ताकत का एहसास केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों में प्रतिनिधित्व दे रहे कार्यकर्ता इसका उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति जब उत्साह से खड़ी हो जाती है तो समाज उसके पीछे चल देता है। कहा कि वर्तमान परिदृश्य में संपूर्ण देश का वातावरण युवा शक्ति के हाथों में है। राष्ट्रीय मीडिया टीम के सदस्य सतीश लखेड़ा ने कहा कि युवा शक्ति को अपनी ताकत को पहचानने की आवश्यकता है।
केंद्रीय मंत्री ने PoK को लेकर कही ऐसी बात, सुनते ही डर से कांपने लगेगा पाकिस्तान
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री और जनपद चमोली के प्रभारी सुधीर जोशी, अनुसूजाति जिलाध्यक्ष भूपाल राम टमटा, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, जिला महामंत्री ललित मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष दीपक भट्ट, संजय रावत आदि मौजूद थे।