उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन हर जिले में करवा रही है। आज यहां आयोजित सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार टोक्यो में हुई ओपलपिक खेलो में भारत का वर्चस्व रहा है उसी को देखते हुए गांव की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों को खेल महाकुंभ कराने का निर्देश प्रदान किया है, जिससे गांव की प्रतिभा आगे बढ़ सके।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ओलंपिक विजेताओं को सम्मानित करके उनका मनोबल बढ़ाया है और प्रदेश सरकार निरंतर खेल को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है। यह खेल महाकुम्भ बस्ती के युवाओं को विकास की नयी उचाइया प्रदान करे। उन्होने कहा कि चाहे सांसद खेल महाकुम्भ हो या खेल के मैदान, प्रत्येक जनपद में स्टेडियम की सरकार युवाओं को सुविधा प्रदान की जा रही है।
बस्ती को सांसद खेल महाकुंभ के आयोजन से पूरे देश में एक नया स्थान मिलेगा, देश के नौजवानों के मन में खेल का भाव पैदा करने के लिए सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है और यह वरदान साबित होगा।उन्होने बस्ती के सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से बस्ती का नाम रोशन होगा।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सांसद हरीश द्विवेदी,जगदंबिका पाल, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।