जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बना नया आधुनिक टर्मिनल भवन शुक्रवार से यात्रियों की आवाजाही के लिए खुल गया है। नए भवन में उत्तराखंड की कला और संस्कृति की झलक देवभूमि आने वाले पर्यटकों आकर्षित कर रही है।

शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचकर नए टर्मिनल का निरीक्षण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने देवभूमि उत्तराखंड पहुंचने वाले सभी पर्यटकों को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही राज्य सरकार और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि नए टर्मिनल भवन पर पुराने भवन की अपेक्षा 10 गुना ज्यादा यात्रियों की क्षमता रखी गई है। जिससे यात्रियों को अधिक सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि नए भवन में उत्तराखंड की कला एवं संस्कृति की झलक भी देवभूमि आने वाले पर्यटकों को दिखेगी। प्रदेश सरकार ने विकास की जो उड़ान भरी है वह पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
दिल्ली और पटना के बीच दौड़ना शुरू हुई ‘गति शक्ति एक्सप्रेस’
उल्लेखनीय कि 8 अक्टूबर को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया गया था जो कि आज से यात्रियों की आवाजाही के लिए खुल गया है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					