प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सामाजिक संस्थाओं ने वायु प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू किया है। दरअसल, कोरोना महामारी काल मे गंभीर रूप से कोरोना के शिकार मरीजों की लंबी तादाद, मरीजों के फेफड़ों के अंदर आए विकार, उनके स्वास्थ्य संबंधित सुरक्षा को देखते हुए सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता भी वायु प्रदूषण को लेकर सजग है।
फेफड़ा एवं सांस संबंधित बीमारी से कई लोग त्रस्त
दीपावली पर्व पर पटाखों से बढ़ने वाले वायु प्रदूषण को देखते हुए कार्यकर्ता अब लगातार जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं। बुधवार को सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब, हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज, के संयुक्त बैनर तले कालेज परिसर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में दीपावली पर पटाखा ना फोड़ने एवं सिर्फ मिट्टी के दीये से दीपोत्सव मनाने की अपील की गई। जीवन के लिए सांसे है जरुरी-पटाखों से बनाओ दूरी, के नारों के साथ स्कूली छात्राओं के हाथों में पोस्टर बैनर एवं प्रतीकात्मक रूप से मिट्टी के दीये देकर शपथ भी दिलाई गईं।
इस दौरान कालेज की प्रधानाचार्य डॉ० प्रियंका तिवारी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में बीते अप्रैल-मई माह के दौरान महामारी से सैकड़ों लोगों ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से बीमार हुए लोगों को ऑक्सीजन की कमी और संक्रमित फेफड़ों की बीमारी के कारण मौत रूपी काल के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया था।
उन्होंने कहा कि ईश्वरी कृपा से बचे ऐसे लोग नाना प्रकार के फेफड़ा एवं सांस संबंधित बीमारी से अभी भी त्रस्त है। ऐसे में जन जागरूकता के तहत हमें शपथ लेना होगा कि इस बार की दीपावली पर हम ना तो पटाखा फोड़ेंगे और ना तो किसी को अपील के माध्यम से फोड़ने देंगे। हम सभी भाइयों बहनों एवं परिजनों से पटाखा से दूरी बनाकर मिट्टी के दीये को जलाते हुए दीपावली मनाने की अपील करेंगे।
यह भी पढ़ें: नवाब मलिक ने वानखेड़े पर फिर मढें आरोप, जन्म प्रमाणपत्र के बाद किया एक और नया खुलासा
संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने कहा कि तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए हमें धुएं और तेज धमाके वाले पटाखों से दूरी बनानी होगी। पर्यावरण को साफ सुथरा और प्रदूषण मुक्त रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सर्व विदित है कि कोरोना से ग्रसित मरीजों के अन्दर इस महामारी के शिकार होने के बाद काफी विकार आ चुका है। वह अभी भी स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं। ऐसे में हमें भी इन परिस्थितियों में गंभीरता पूर्वक विचार करना होगा। कोरोना के इस महामारी में जो लोग अकारण काल के मुंह में समा गए, आओ हम उनकी याद में सच्ची श्रद्धांजलि के तहत एक दिया जलाए।
कार्यक्रम में डॉ अशोक कुमार राय, राजन सोनी, नंदकुमार टोपी वाले, अनिल केसरी, हेमा शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्षा हेमा शर्मा, प्रदीप गुप्त आदि शामिल रहे।