जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग विभाग की एयर इंटेलिजेंस विंग ने कार्रवाई करते हुए एयर अरेबिया की फ्लाइट से आए एक यात्री से एक किलो सोना पकडा है। बताया जा रहा है कि यात्री यह सोना अंडरवियर के अंदर अटैच थैली में छिपा कर ला रहा था। जिसकी बाजार कीमत 60 लाख रुपये आंकी गई है। कस्टम विभाग की टीम यात्री से पूछताछ कर रही है। पूछताछ करके जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर सोना तस्करी कहां से की जा रही थी और कहां पर सप्लाई की जानी थी। यात्री कब से सोना तस्करी कर रहा है और कौन-कौन लोग सोना तस्करी में शामिल हैं। इन तमाम बिंदुओं पर कस्टम विभाग के अधिकारी यात्री से जांच पड़ताल कर रहे हैं।
कस्टम विभाग के सहायक कमिश्नर राहुल नांगरे ने बताया कि एयर अरेबिया की फ्लाइट से एक यात्री शारजाह से सोना लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था। फ्लाइट में सबसे आगे बड़ी फुर्ती के साथ यात्री को आते हुए देखकर कस्टम विभाग के अधिकारियों को शक हुआ। तलाशी के दौरान संदिग्ध लगने पर शक हुआ तो यात्री ने डबल अंडरवियर पहनने की बात कही। शक होने पर यात्री को अंदर ले जाकर चेक किया गया तो अंडरवियर के अंदर अटैच थैली से लिक्विड सोना बरामद हुआ।
सेना के धर्म गुरु की डेंगू से मौत, शव पहुंचा पैतृक गांव, कोहराम
बड़े शातिराना तरीके से यात्री ने डबल अंडरवियर के बीच पेस्ट बनाकर इस सोने को छुपाया था। दूसरी अंडरवियर के अंदर प्लास्टिक की थैली में सोना रखा हुआ था। कस्टम विभाग ने सोने का के वजन का एक किलो निकाला। यात्री से बरामद सोने की कीमत करीब 60 लाख से अधिक बताई जा रही है।