हरदोई। आम आदमी पार्टी छात्र विंग (सीवाईएसएस) की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को छात्र के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे की उपस्थिति में हरदोई जिला मुख्यालय पर सारे पदाधिकारियों के साथ हुई ।

आम आदमी पार्टी छात्र विंग में छात्र नेता विशाल प्रजापति गोलू व अजय कुमार ने अपने दर्जनों साथियों के साथ सदस्यता ग्रहण की। बैठक को संबोधित करते हुए छात्र विंग प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कहा की वर्तमान सरकार छात्रों और नौजवान विरोधी है जिसमें प्रत्येक साल 13 लाख नौजवानों को रोजगार देने के नाम पर सत्ता में आई और आज रोजगार के नाम पर नौजवानों को पकौड़ा तलने और चाय बेचने की सलाह दे रही है उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है योगी जी कहते हैं कि यूपी में नौकरियां तो बहुत है लेकिन काबिल नौजवान नहीं हैजबकि हालात यह है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग ने सन 2016 से सन 2020 तक लगभग 20 से 22 भर्तियाँ लंबित पड़ी हैं जिससे 60 से 70 लाख नौजवानों का भविष्य संकट में है।
हरदोई प्रभारी अनित रावत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों युवाओं बेरोजगारों के साथ हो रही अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी आम आदमी पार्टी छात्रो नौजवानों की आवाज बनेगी।
जिलाध्यक्ष शुभम वर्मा प्रमोद ने कहा कि आम आदमी पार्टी छात्र विंग (सीवाईएसएस) उत्तर प्रदेश में छात्रों ,बेरोजगारों के हितों के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं हम आने वाले दिनों में अपने संगठन को और मजबूत कर छात्रों नौजवानों की और मुखरता आवाज उठायेगी।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव अरविंद प्रजापति ने कहा कि आने वाले दिनों में जिस तरह से आज मोदी सरकार नौजवानों को धोखा देने का काम कर रही है उसी तरह युवा भी इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेगा।
बैठक में अंजनी पांडे जिला उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी,प्रमोद कुमार अवनीश वर्मा ऋयंत कटियार, वारिस ,ओम अरुण, अंकित मनोज कुमार ,जय सिंह रावत सण्डीला विधानसभा अध्यक्ष , गोविंद सिंह सोमवंशी समेत 2 दर्जन से अधिक पदाधिकारी मौजूद रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine