फिल्म अभिनेता राजकुमार राव की एक और नई फिल्म का ऐलान बुधवार को हो गया है। राजकुमार राव जल्द ही अनुभव सिन्हा की फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म का टायटल होगा ‘भीड़’। हालांकि, इस फिल्म में अभिनेत्री के नाम पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। फिल्म की शूटिंग इसी साल नवम्बर में शुरू होगी।

फिल्म को अनुभव सिन्हा के साथ भूषण कुमार मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। भूषण कुमार इससे पहले अनुभव सिन्हा की कई फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं, जिनमें तुम बिन, तुम बिन 2 ,आपको पहले भी कही देखा है, थप्पड़ आदि शामिल हैं। वहीं भूषण कुमार अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म राब्ता और छलांग को भी प्रोड्यूस कर चुके हैं।
फिल्म ‘विस्फोट’ के लिए संजय गुप्ता ने मिलाया भूषण कुमार से हाथ
यह पहला मौका है जब ये तीनों सितारे किसी फिल्म के लिए साथ में काम कर रहे हैं। फ़िलहाल ‘भीड़’ के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। अनुभव सिन्हा की इस फिल्म के अलावा राजकुमार राव फिल्म हम दो हमारे दो और बधाई दो में भी नजर आएंगे।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					