जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र मेथन इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। नटीपोरा में शुक्रवार रात पुलिस ने एक आतंकी को मार गिराया था। वहां से मेथन के बीच मात्र तीन-चार किलोमीटर की दूरी है। माना जा रहा है कि मेथन मुठभेड़ में भी वही आतंकी होंगे जो नटीपोरा मुठभेड़ में शामिल थे। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर कर सघन तलाशी अभियान शुरू की है।
श्रीनगर के बाहरी इलाके में बीती रात भी हुई थी मुठभेड़
जानकारी के अनुसार श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र नाटीपोरा में शुक्रवार रात को मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान जारी रखा। इस मुठभेड के कुछ घंटे बाद ही मेथन इलाके में आतंकियों ने तलाशी अभियान में जुटे सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस पर मुठभेड़ शुरू हो गई। कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद आतंकियों ने गोलीबारी बंद कर दी। बताया जा रहा है कि आतंकी मौके से भाग गये हैं। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर फरार आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए गहन तलाशी अभियान चलाया है।
यह भी पढ़ें: कांशी राम की पुण्यतिथि पर मायावती ने फूंका सियासी बिगुल, बताया अपना चुनावी एजेंडा
ज्ञातव्य है कि शुक्रवार रात श्रीनगर के नाटीपोरा में पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था और दूसरा मौके से फरार हो गया था। मारे गए आतंकी की पहचान त्रेंज शोपियां के आकिब बशीर के रूप में हुई है। वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था।