लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी विपक्ष के निशाने पर बना हुआ है। इसी क्रम में अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी प्रियंका गांधी के सुर से सुर मिलाना शुरू कर दिया है। अभी बीते दिनों जहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की थी। वहीं अब अखिलेश यादव ने भी केंद्रीय मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है।
अखिलेश यादव ने कहा- पीड़ित परिवार से मिलने बहराइच जा रहा हूँ
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि लखीमपुर में हुई घटना के बाद गृह राज्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। घटना के कई दिनों बाद भी अभी तक जांच अधूरी है और आरोपी फरार हैं।
शुक्रवार को लखनऊ से बहराइच निकलते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडियाकर्मियों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि लखीमपुर में जिनके साथ हादसा हुआ था, उनके परिवार से कल मिला था। जो परिवार बचराइच के हैं, उनसे मिलने जा रहा हूं। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को जो नोटिस दी है, अब उम्मीद बढ़ी है कि पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि ये सरकार दमदार सरकार है। जो सरकार बड़े-बड़े विज्ञापन देती है, ऐसी दमदार सरकार को गरीबों के साथ खड़ा होना चाहिए। समन भेजना खाना पूर्ति करना है। सुप्रीम कोर्ट के बाद कुछ सरकार जागी है। हमें उम्मीद हैं न्याय मिलेगा।
यह भी पढ़ें: भारत की जवाबी कार्रवाई के सामने झुका ब्रिटेन, कोविशील्ड प्रमाण-पत्र को मिली मान्यता
एक प्रश्न के उत्तर में अखिलेश ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार को चाहिए कि फरार आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करायें, जिससे कानून व्यवस्था पर विश्वास बना रहे। समाजवादी पार्टी की मुख्य रुप से मांग है कि लखीमपुर घटना के बाद गृह राज्यमंत्री को इस्तीफा दे देना ही चाहिए।