ऋषिकेश। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देश सेवा में आज 20 साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे में यह दिन उत्तराखंड और पूरे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
केंद्रीय मंत्री गुरुवार को उत्तराखंड में ऋषिकेश स्थित एम्स में आयोजित प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाी मौजूद थे। आयोजन में उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गत दो दशक से जन सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने आज ही के दिन 20 साल पहले गुजरात में मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाली थी। इस लिहाज से आज का दिन न केवल गुजरात, बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना की पहली लहर के बीच गरीब कल्याण योजना का पैकेज दिया। प्रधानमंत्री ने कोरोना रोधी वैक्सीन के लिए देश के वैज्ञानिकों पर भरोसा जताया।