टिहरी विधायक डा. धन सिंह नेगी ने कोरोना काल में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों ने मिलकर काम कर कोरोना की पहली और दूसरी लहर से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय जाखणीधार में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में टिहरी विधायक डा. धन सिंह नेगी ने टिहरी विधानसभा से जुड़े जाखणीधार के ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशस्ति पत्र और बैग भेंट किए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आंगनबाड़ी, आशा, स्वास्थ्य कार्यकत्ताओं के साथ जनप्रतिनिधियों ने बेहतर काम किया है। विधायक ने कहा कि कोरोना की दोनों लहर में उन्होंने मास्क, सेनेटाइजर, सोडियम हाइपो क्लोराइड से लेकर लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों को राशन भी वितरित की। कहा सरकार ने ग्राम प्रधानों का मानदेय 35 सौ रुपये कर सराहनीय कार्य किया है। साढ़े चार साल में हर गांव को सड़क से जोड़ दिया गया है।
कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व के कारण एक साल में वैक्सीन तैयार की है। अब तक करीब सौ करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। डबल इंजन की सरकार में राज्य का चहुंमुखी विकास हो रहा है। केंद्र सरकार नौ हजार करोड़ की लागत से देहरादून से टिहरी झील तक सुरंग बना रही है। सुरंग बनने के बाद देहरादून से टिहरी की दूरी 35 किमी रह जाएगी।
पूर्व राज्यमंत्री बेबी असवाल, ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत भंडारी, ग्राम प्रधान नवाकोट भगवती प्रसाद रतूडी ने प्रधानों का मानदेय बढाने और पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान करने पर विधायक नेगी का आभार जताया। विधायक ने कुम्हारधार की प्रधान सपना देवी, दीपिका देवी प्रधान कोटी खास, सावित्री देवी प्रधान पेटव, ममता देवी प्रधान कंडियाल गांव, सुमति रतूडी प्रधान परसारी, रीना देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य कुम्हार धार, रमेश चंद्र पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कुम्हार धार,शंभू शाह, वृहस्पति कुमांई सहित कई लोगों ने भाजपा में शामिल कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री बेबी असवाल, ज्येष्ठ प्रमुख आशा राम थपलियाल, जिला पंचायत सदस्य कृष्णा भट्ट, बीडीओ एसएस नेगी, प्रधान हर्षमणी सेमवाल, त्रिलोक बिष्ट, सत्ये सिंह, अर्चना सजवाण, संध्या देवी, बबीता कोहली, रश्मि देवी, सुषमा देवी आदि उपस्थित रहे।