शुक्रवार को बदरीनाथ धाम में शाम चार बजे तक 769 यात्रियों ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। वहीं केदारनाथ में शाम 4 बजे तक 506 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। गंगोत्री धाम में 430 और यमुनोत्री धाम में 381 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।

यात्रा प्रभारी युद्धवीर सिंह पुष्पवाण ने बताया कि सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का जुटना शुरू हो गया था। पिछले पांच दिनों से प्रतिदिन दर्शनार्थियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सभी यात्रियों को देवस्थानम बोर्ड के नियमों के तहत दर्शन कराए जा रहे हैं। जबकि हेमकुंड और लोकपाल में दर्शन के लिए 107 यात्री पहुंचे हैं।
कुल दर्शनार्थियों की संख्या – 2086
18 सितंबर से 30 सितंबर तक चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की संख्या- 31003(इक्कतीस हजार तीन)
चारधाम हेतु 15 अक्टूबर तक के लिए 69619( उनसत्तर हजार छ: सौ उन्नीस) ई- पास जारी हो चुके हैं।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					