हरिद्वार। अखिल भारतीय यादव महासभा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव चौधरी प्रमोद सिंह यादव, राष्ट्रीय सचिव मनोज यादव का हरिद्वार पहुंचने पर यादव धर्मशाला में गंगाजलि और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
यादव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी प्रमोद सिंह यादव व राष्ट्रीय सचिव मनोज यादव ने कहा कि समाज को संगठित होकर ही समस्याओं का निदान करना चाहिए। यादव समाज सदैव ही समाज उत्थान में अपना योगदान देता चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन समाज की समस्याओं के निस्तारण को लेकर अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यादव समाज को सम्मान दिलाने के प्रयास मिलजुल कर करने चाहिए।
सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि समाज उत्थान को लेकर यादव महासभा अग्रणी भूमिका निभा रही है। यादव समाज को अपने अधिकारों की लड़ाई संगठित होकर ही लड़नी होगी। राजनीतिक हिस्सेदारी को प्राप्त करने के लिए संगठित हों। उन्होंने कहा कि यादव समाज के हितों के संरक्षण संवर्द्धन को लेकर प्रयास करें। राष्ट्र हित में यादव समाज अपना योगदान देता चला आ रहा है।
नितिन यादव ने कहा कि युवाओं को अग्रणी भूमिका निभाते हुए देशहित में अपना योगदान देना चाहिए। यादव समाज के उत्पीड़न पर चुप्पी ना साधें।
स्वागत करने वालों में प्रदीप यादव जी अध्यक्ष यादव धर्मशाला, अतुल यादव, हरेन्द्र यादव, अशोक यादव, ब्रहमपाल यादव, राकेश यादव, नितिन यदुवंशी, घनश्याम यादव, आशीष यादव, महावीर यादव, राधेश्याम यादव, रिषभ यादव, रवि यादव, आस्तिक यादव, रोहित यादव आदि उपस्थित रहे।