ऋषिकेश। शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर मंगलवार को महापौर अनिता ममगांई ने उन्हें नमन किया। आज सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने नगर निगम स्थित शहीद भगतसिंह की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। तीर्थ नगरी के निगम स्थित शहीद स्मारक पर शहीदे आजम का भावपूर्ण स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस मौके पर नगर निगम महापौर ममगांई ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह ने देश के लिए हंसते हंसते जो बलिदान दिया है उसे सदैव याद रखा जायेगा। आज की नवजवान पीढ़ी को शहीदे आज़म भगत सिंह से सीख लेकर अपने अंदर देश भक्ति की भावना पैदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह की वीरता और योगदान को शब्दों में वर्णित करना सम्भव नहीं है। देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करने की उनकी तड़प और बलिदान को याद कर आज भी हर भारतवासी की आंखें नम हो जाती हैं।
इस मौके पर अनीता रैना, प्रमोद शर्मा, पंकज शर्मा, राजपाल ठाकुर, रोमा, सहगल, गुरविंदर सिंह गुरी, अजीत सिंह गोल्डी, चेतन शर्मा,संजय कुमार बर्मा, राजेन्द्र बाल्मीकि, नीरज सहरावत, रंजन अंथवाल, विवेक कुमार, जोगेंद्र आदि मौजूद रहे।