गोपेश्वर। देश के प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी के पुत्र जय अंशुल अंबानी चमोली के सतोपंथ की ट्रैकिंग कर सकुशल लौट गए। अंशुल ने अपने दोस्तों के साथ दो दिन तक क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि सतोपंथ में बिताया समय सूकून देने वाला रहे।

एस्किमो एडवेंचर के प्रबंधक दिनेश उनियाल ने बताया अंशुल अंबानी अपने साथियों के साथ सतोपंथ की ट्रैकिंग के लिए आए थे। उन्होंने दो दिनों तक क्षेत्र का भ्रमण किया। सतोपंथ में कैम्प कर रात गुजारी। दिनेश का कहना है कि दो वर्षों से पटरी से उतर चुका व्यवसाय एक बार फिर गति पकड़ रहा है। उद्योगपति अनिल अंबानी के पुत्र के सतोपंथ के भ्रमण पर आने से बाहरी क्षेत्र के पर्यटकों के लौटने की आस जगी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine