किरबी इंडिया ने जिला अस्पताल के लिए ऑक्सीजन प्लांट मुख्यमंत्री को सौंपा

हरिद्वार। कुवैत स्थित अल्चानीम इंडस्ट्रीज की सहायक कम्पनी किर्बी ने हरिद्वार में कोविड 19 की महामारी और स्थानीय स्तर पर सरकारी अस्पतालों मे ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए अपने सामाजिक दायित्व के तहत स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार, सिविल हॉस्पिटल रुडकी के लिए 500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट किरबी इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर डी राजू ने शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी को भेंट किया।

डी. राजू ने कहा कि वह अपने कर्मचारियों, उनके परिवारों और स्थानीय लोगों को अपनी सफलता का महत्वपूर्ण अंग मानते हैं। इसलिए वर्तमान संकट को दूर करने में मदद करना नैतिक कर्तव्य है। डी राजू ने सरकार एवं स्थानीय प्रशासन की कोविड 19 के दौरान उद्योगों और आमजन के लिए उठाये गए कदमों के लिए प्रशंसा की।

इस मौके पर धीरेन्द्र चौहान (डीजी एमएचआर), किरबी हरिद्वार के वरिष्ठ अधिकारी स्विन्द्रपाल सिंह (वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशन्स), सुधीर मेहता (असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट एचआर), धीरेन्द्र चौहान (डीजीएम एचआर) उपस्थित रहे।