हरिद्वार। हरिसेवा उदासीन आश्रम भीलवाड़ा (राजस्थान) के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन को हरिद्वार स्थित स्वामी परमानंद उदासीन आश्रम मायापुर का महंत नियुक्त किया गया ।

श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के सत पंच परमेश्वर और अनेक संतों ,महंतों , मुकामी , भक्तजनों की उपस्थिति में स्वामी परमानंद आश्रम के ब्रह्मलीन महंत परमानंद जी के रिक्त स्थान पर महंत की नियुक्ति पर विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद सर्व सम्मति से महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम का विधिवत तिलक किया गया। इसके बाद चादर पहना कर स्वामी परमानंद उदासीन आश्रम का महंत नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महंत महेश्वरदास , महंत रघुमुनि , महंत दुर्गादास, महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद , महामंडलेश्वर कपिल मुनि , महामंडलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश , मुक़ामी महंत दामोदरदास कोठारी , श्रीमहंत गंगादास , महंत प्रकाश मुनि , महंत सुतीक्ष्ण मुनि , महंत श्रवण मुनि , महंत दिव्यानंद , महंत अद्वेतमुनि वृंदावन , स्वामी निर्मलदास काशी , बाबा हठयोगी , महंत दिनेश दास , महंत रविदेव शास्त्री , अजमेर के महंत स्वरूपदास , महंत हनुमान राम, पुष्करराज अजमेर , उल्लासनगर नगर के महंत आसनदास , इंदौर के संत संतदास और हरिसेवा आश्रम के संत मयाराम उपस्थित रहे ।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine