कांग्रेस ने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शनिवार को कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सहकारिता में पद भरने के लिए परीक्षा का काम निजी कंपनी को सौंपा गया। यह परीक्षा उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग से नहीं कराई गई।

गोदियाल का आरोप है कि सरकार परीक्षा में भी घोटाले कर रही है। कुम्भ में फर्जी कोरोना टेस्टिंग घोटाला हुआ लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया। अब छात्रों को लैपटाप देने के नाम पर बड़े घोटाले की योजना तैयार की जा रही है। नियमानुसार निविदा न निकालकर सरकार बाहरी कंपनी को एक काम सौंप रही है।

गोदियाल ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना पर मूल रूप से भाजपा की नहीं है। यह परियोजना कांग्रेस की है थी। यह दुखद है इतनी बड़ी परियोजना पर काम करने वाले लोग बाहरी हैं। उत्तराखंड के ठेकेदारों को इस परियोजना में दरकिनार किया गया। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में स्थानीय एजेंसियों को न जोड़ा गया तो कांग्रेस ऋषिकेश के रेलवे कार्यालय में धरना देगी। पत्रकार वार्ता में महामंत्री संगठन मथुरा प्रसाद जोशी समेत तमाम लोग उपस्थित थे।