नैनीताल। राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार द्वारा घोषित पांचवें धाम- सैन्य धाम के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार राज्य के सभी शहीदों के घरों से मिट्टी एकत्र की जा रही है। इसके लिए नैनीताल जनपद से पहली मिट्टी कोटाबाग विकासखंड के ग्राम महरोड़ा के तोक दौनियाखान से ली गई।

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की टीम सेवानिवृत्त कैप्टन पुष्कर सिंह भंडारी के नेतृत्व में 6 किलोमीटर पैदल चलकर वहां पहुंची और शहीद पैराट्रूपर जगदीश चंद्र जोशी पुत्र पीतांबर जोशी के माता-पिता के साथ उनके घर-आंगन की मिट्टी ससम्मान ग्रहण की। साथ ही बुजुर्ग माता-पिता का हाल जाना। उन्होंने बताया कि यह नैनीताल जनपद से ली जा रही पहली मिट्टी है। इससे उनके गांव को नई पहचान मिलेगी। इस अवसर पर टीका सिंह गंगोला, डुंगर सिंह, लछम सिंह महरा, देवेंद्र चंद, दलीप सिंह, संतोष, मोहन सिंह, केसर सिंह, गीता देवी, गोधन राम व पान देव आदि ग्रामीण भी मौजूद रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine