गोपेश्वर। चमोली जिले के विद्यालयों में शुक्रवार को एनएसएस का स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर कहीं पर निबंध प्रतियोगिता तो कहीं पौधरोपण और मास्क वितरित किए गए।
चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर की एनएसएस इकाई की ओर से शुक्रवार को राष्ट्र सेवायोजन दिवस धूमधाम से मनाया गया है। इस दौरान स्वयं सेवियों की ओर से गोपेश्वर नगर में कोविड जागरुकता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवियों ने जहां बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किए।
महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. बीसीएस नेगी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कोरोना से बचाव के लिये लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग के लिये प्रेरित किया गया। इस मौके पर दीपिका, सत्येंद्र अनिल कुमार, अवनीश कुमार, अमीषा पवार, मोहन सिंह गार्गी और नमिता बुटोला आदि मौजूद रहे।
वहीं, चमोली जिले के राजकीय महाविद्यालय कर्णप्रयाग, जोशीमठ, तलवाडी, राजकीय इंटर कालेज गोदल, राजकीय बालिका इंटर कालेज गोपेश्वर में एनएसएस के स्वयंसेवियों ने रैली निकाल कर कोरोना बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर एनएसएस का स्थापना दिवस मनाया।