मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव का किया शुभारंभ

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को रेंजर कालेज ग्राउंड में तीन दिवसीय (24, 25, 26 सितंबर) अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव का शुभारंभ किया। यह महोत्सव राज्य में पहली बार उत्तराखंड के सेबों को पहचान दिलाने के लिए आयोजित हो रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस महोत्सव से उत्तराखंड के सेब को मार्केटिंग के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसानों की आय को दोगुना करने के संकल्प को लेकर कृषि प्रोत्साहन पर तेजी से काम कर रही है।

अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव में टर्की, नाइजीरिया समेत कई देशों की कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इस मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, मंत्री धन सिंह रावत सहित उद्यान और कृषि अधिकारी उपस्थित रहे।